Monday, October 27, 2025
Latest:
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व कृषि उपज मंडी की सदस्य ममता पावले दिल्ली दौरे पर.

जीपीएम: महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी की सदस्य ममता पावले का दिल्ली दौरा..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राष्ट्रीय खिलाड़ी व जिले की महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ममता पावले दिल्ली दौरे पर है…ममता पावले ने दिल्ली में जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी माननीय केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, गुजरात प्रभारी सुश्री उषा नायडू से भेंट कर मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी. व मरवाही क्षेत्र के समुचित विकास के लिए बहुत सी चर्चाएं भी की गई. जिसमें केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया के द्वारा मरवाही के समुचित विकास को लेकर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।बता दे की ममता पावले के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लोग काफी प्रभावित हैं एवम् इनकी चर्चा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से लेकर दिल्ली तक है।