Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न।

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम शाला प्रांगण में मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल अध्यक्ष शाला विकास एवम प्रबंध समिति, मो जाकिर, इमाम हुसैन,चंदा पाटस्कर , हेमंत महुलिकर अभिभावकों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पन्द्रह अगस्त की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के अनेक वीर सपूतों के बलिदान के बाद हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। इसे हमें संभाल कर रखना है।विद्यालय की प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने कहा कि 75वा स्वतंत्रता दिवस हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है।इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने देश की आन बान शान के लिए कृत संकल्पित रहें।शिक्षाविद हेमन्त महुलीकर ने विद्यार्थियों से कहा कि इस वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण विद्यालय में ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है।हमारे शिक्षक बहुत मेहनत कर रहे है।ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई लगातार की जा रही है।उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक रहें। एसएमडीसी के वरिष्ठ सदस्य इमाम हुसैन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश के अनेक वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है जिसके फलस्वरूप हम आज सुख चैन से जीवन यापन कर रहे हैं।हमें उनके योगदान को कभी नहीं भूलना है।इस अवसर पर व्याख्याता प्रभा साव,पुष्पा बघेल, अल्का राजभोज,नरेंद्र राठौर उपस्थित रहे।