Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

ktg news : विधायक कप टूर्नामेंट में आज पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन का सद्भावना मैच खेला गया.. रोमांचकारी मैच में प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को दी शिकस्त.

कोरबा/कटघोरा 18 जनवरी 2025 : कटघोरा में MCC क्रिकेट क्लब द्वारा विधायक कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज टूर्नामेंट के तीसरे दिन पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन को लेकर सद्भावना मैच खेला गया। प्रशासन इलेवन से कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम तथा पत्रकार इलेवन से शशिकांत डिक्सेना, जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, हितेश अग्रवाल, सतीश धनोदिया, शारदा पाल, अजय राय, अयान अली, शिव प्रसाद गुप्ता व उनकी टीम ने हिस्सा लिया।

विधायक कप टूर्नामेंट में आज हुए पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन द्वारा खेला गया सद्भावना मैच काफी रोमांचकारी रहा। प्रशासन इलेवन व पत्रकार इलेवन के टॉस प्रशासन एलेवन ने जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज़ी में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व एसडीएम रोहित सिंह उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी पारी खेली, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी दो ओवर की पारी खेलते हुए कैच आउट हो गए। आरक्षक गजेंद्र व एसडीएम रोहित सिंह ने शानदार पारी खेली। गजेंद्र अर्ध शतक बनाते 50 रन की पारी खेली। प्रशासन इलेवन ने 10 ओवर के मैच में 146 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये और पत्रकार इलेवन को 147 रन का लक्ष्य दिया।

पत्रकार इलेवन की पारी की शुरुआत ओपनर बल्लेबाज के रूप में संदीप चौबे व सोनू मैदान में उतरे व पारी की धीमी शुरआत करते हुए सोनू आउट हो गए। सतीश धनोदिया ने  12 वोवरों में 38 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। उसके बाद शशिकांत डिक्सेना ने शानदार पारी खेलते हुए दो छक्के व 2 चौके मारकर 25 रन की रोमांचक पारी खेली, वहीं हितेश अग्रवाल व अजय राय व अयान अली की शानदार पारी में पत्रकार इलेवन ने 5 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन ही बना पाए और प्रशासन इलेवन ने आज के रोमांचकारी मैच में विजेता घोषित हुए।

आज के सद्भावना मैच में एसडीएम रोहित सिंह ने कहा कि आज पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। मैच का उद्देश्य लोगों में आपसी सौहार्द बना रहे और खेल को किस तरह शांतिपूर्ण मैच को खेल जाए। इस खेल में प्रतिस्पर्धा के साथ साथ आपसी सामंजस्य को किस तरह रखा जाए और आज के मैच में पत्रकार इलेवन ने बढ़िया पारी खेली लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आज के मैच में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

जिले में दूसरी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट तर्ज़ पर इस प्रतियोगिता के सभी मैच आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 2 लाख नगद सहित ट्रॉफी, उप विजेता को 1 लाख नगद सहित ट्रॉफी इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 11 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मेच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट केच जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।