ktg newस : भव्यता व उत्साह के साथ निकली साई पालकी यात्रा.. उमड़ा जनसैलाब.. डीजे व धुमाल पर थिरकते रहे साई भक्त.

कोरबा/कटघोरा 29 नवम्बर 2024 : कटघोरा शहर में आज साईं बाबा की पालकी यात्रा अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में नगरवासियों की बड़ी भागीदारी देखी गई। पालकी यात्रा की शुरुआत अहिरन नदी से हुई और इसका समापन तहसील भाटा स्थित साईं मंदिर पर हुआ। यात्रा के दौरान आकर्षक झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, और भक्तगण भक्ति और उल्लास के साथ झूमते हुए यात्रा में सम्मिलित हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पालकी का स्वागत किया और साईं मंदिर में प्रसाद वितरण का भी आनंद लिया।
इस आयोजन की व्यवस्था में साईं मंदिर संस्था के आयोजकों के साथ साथ कटघोरा महामाया सेल्स के संचालक मुकेश अग्रवाल और उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने प्रसाद वितरण और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे सभी भक्तों को आयोजन का पूरा आनंद प्राप्त हुआ।

साईं बाबा की शोभा पालकी यात्रा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई। बाबा की पालकी यात्रा अहिरन नदी से प्रारम्भ होकर कारखाना एरिया, जयस्तंभ चौक होते शहीद वीर नारायण चौक से न्यू बस स्टैंड होते तहसील भाटा स्थित साईं मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। पालकी यात्रा में श्रद्धालु झूमते,नाचते और गाते हुए शामिल हुए। 28 नवम्बर को पालकी यात्रा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर भारी भीड को देखते हुए कटघोरा पुलिस जगह जगह तैनात रही। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी स्वयं पूरे जगह सुरक्षा को लेकर गस्त करते रहे। साथ ही बिलासपुर से अम्बिकापुर मार्ग पर चलने वाले भश्री वाहनों को डायवर्ट कर बायपास से जाने को निर्देशित किया और सड़क पर जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी।

