Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : 4 वार्डों का निस्तारी तालाब हुसैन सागर तालाब अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू.. वर्षों बाद मिली थी स्वीकृति.. सत्ता परिवर्तन के बाद कार्य हुआ निरस्त

कोरबा/कटघोरा 29 नवम्बर 2024 : कोरबा जिले के सबसे बड़े कसबे कटघोरा में वार्ड नंबर 3 स्थित एक पुराने तालाब को सही स्थिति में लाने के लिए पिछली सरकार के दौरान 90 लाख  टेंडर रद्द हो गया । वर्तमान में रखरखाव की कमी से तालाब सूख गया है । इससे चार वार्ड से संबंधित लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सरकारी प्रक्रियाओं के अंतर्गत अब निरस्त हो चुके काम को फिर से शुरू करने के लिए स्वीकृति लेनी होगी इसकी प्रतिक्षा नगर पालिका कर रही है।

नगर पालिका परिषद कटघोरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में स्थित हुसैन सागर  तालाब काफी समय से समस्या ग्रस्त बना हुआ है।   इसकी संरचना को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि इसकी उपयोगिता ना बराबर रह गई है क्योंकि मौके पर पानी नहीं है। खास बात यह है कि काफी समय से स्थान आप का उपयोग निस्तार को लेकर कटघोरा में वार्ड क्रमांक 3, 4 , 9 और 10 के लोग करते रहे हैं। बताया गया कि तालाब में पहले से ही समस्याएं थी और समय के साथ इनमें बढ़ोतरी होती गई। जल कुंभियों ने समस्या का और ज्यादा विस्तार किया। अब यहां पर तालाब की संरचना तो मौजूद है लेकिन पानी नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिछले पंचवर्षी में जिला खनिज न्यास से 90 लाख का टेंडर तालाब को ठीक करने के लिए किया गया था।  समय पर आगे की प्रक्रियाएं नहीं होने के चक्कर में क्रियान्वयन नहीं हो सका और इसका असर तालाब के स्वास्थ्य पर पड़ा।

कांग्रेस की सरकार के अवसान के बाद भाजपा को सत्ता में आने का मौका मिला और ऐसे सभी काम निरस्त कर दिए गए जो स्वीकृत हुए लेकिन हुए नहीं। इस चक्कर में तालाब का काम भी ठंडे बस्ते में चला गया। तब से अब तक यह तालाब उपेक्षित पड़ा हुआ है और इसका कोई लाभ आसपास के हजारों लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जरूरत महसूस की जा रही है कि व्यापक जनित को देखते हुए जिला प्रशासन जिला खनिज न्यास मध्य से तालाब को सुधारने के लिए रूचि दिखाएं।

फिर से भेजा गया स्वीकृति के लिए

बीते वर्षों में कटघोरा नगर के एक तालाब के सुधार के लिए दिए गए प्रस्ताव पर 90 लाख रुपए की मंजूरी हुई थी लेकिन बाद में काम नहीं हो पाया। सरकार के निर्देश पर ऐसे सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया जिनकी स्वीकृति तो हुई लेकिन आगे की प्रक्रिया नहीं बढ़ी। वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा वार्ड क्रमांक 3 से संबंधित तालाब के विकास के लिए हमने प्रस्ताव को फिर से स्वीकृति के लिए प्रशासन को भेजा है।

ज्ञानपुंज कुलमित्र,
सीएमओ नगर पालिका कटघोरा