ktg news : युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के घर पर गुंडों की गुंडागर्दी.. गाली गलौज के साथ दी गई जान से मारने की धमकी.. थाना में की गई शिकायत.

कोरबा/कटघोरा 28 नवम्बर 2024 : पंचायत चुनाव को महज़ कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में प्रतिद्वंदिता बढ़ती नज़र आ रही है। ऐसे ही कुछ मामला कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनरास में दो महीने पहले से ही चुनावी माहौल गरमा गया हैं। इस बार धनरास ग्राम पंचायत में दो प्रतिद्वंदी आमने सामने हैं। ऐसे में प्रतिद्वंदिता की दौड़ में जनप्रतिनिधि अनेक हथकंडे अपनाने से बाज़ नही आ रहे हैं।
ताज़ा मामला धनरास ग्राम पंचायत का है यहां निवासरत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कोरबा ग्रामीण लक्ष्मीकांत कंवर ने कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिनों 27 नवम्बर को लगभग 4 बजे गाव के ही कुछ युवक लाल बहादुर पिया चमरा सिंह, बलवंत पिता चमरा सिंह मेरे घर मे घुसकर तोड़फोड़ के साथ उन्हें व उनके माता पिता के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों युवक हांथ में लकड़ी पकड़कर घर के सामने सड़क पर जोर जोर गाली गलौज कर रहे थे। वे गंदी गंदी गालियों के यह भी धमकी दे रहे थे कि तू चुनाव लड़ेगा, कितना बड़ा आदमी है कितना पैसा है देखते है कहकर घर पर खड़ी कार व ट्रेक्टर को आग लगाने की धमकी दे रहे थे।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कोरबा ग्रामीण लक्ष्मीकांत कंवर आज कटघोरा थाना पहुंचकर संबंधित युवकों के खिकाफ शिकायत दर्ज कराई। लक्ष्मीकांत कंवर ने बताया कि वे इस बार धनरास ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ना चाहते है जिसके लिए वे लोगों के बीच पहुंचकर समस्या का निराकरण कर रहे हैं तथा लगभग 60 से 70 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराने में लोगों की मदद की है। इस वजह से विरोधी पक्षो द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी वजह से वे चुनाव न लड़ सके। उन्होंने थाना में शिकायत कर संबधित युवकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
फिलहाल कटघोरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

