Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg break : भीषण सड़क हादसा.. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर.., बाइक के उड़े परखच्चे.. बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत.

कोरबा/कटघोरा 19 नवम्बर 2024 : कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतर्रा के पास रापाखर्रा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार ही गया। इस भीषण हादसे के बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने डायल 112 को फोन द्वारा सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों युवकों के शव को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र के शव गृह पहुंचाया। तथा मृतक युवकों के पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों की घटना की जानकारी दी गई। बताया जाता है कि दोनों मृतक युवक ग्राम छिंदपुर के निवासी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।