Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : महेशपुर में अखंड नवधा रामायण का आयोजन प्रारम्भ..  राजपुरोहित मुरारीलाल त्रिपाठी के श्रीमुख से बह रही है भक्ति की धारा.

कोरबा/कटघोरा 19 नवम्बर 2024 : कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 महेशपुर के गोस्वामी मोहल्ला में 15 नवम्बर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसका समापन 24 नवम्बर को होगा। महेशपुर के गोस्वामी मोहल्ला में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम का कथा राजपुरोहित मुरारी लाल त्रिपाठी जी वाचन कर रहे है। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या में कटघोरा नगरवासियों के साथ साथ आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। शाम में कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडली द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है।

24 नवम्बर को कथा विश्राम होगा और 25 नवम्बर को सहस्त्रधारा हवन प्रसाद वितरण के साथ नवधा का समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई है। महेशपुर में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीतमय कथा प्रसंग ग्रामवासी व आसपास गाँव के श्रोतागण रामायण सुनने आ रहे है। इस अद्वितीय आयोजन में कटघोरा के राजपुरोहित मुरारीलाल त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त पूजन कार्य संपन्न किया गया है । राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं कहा भी जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम है राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी पानी में तैरने लगता है।

आयोजन समिति के पदाधिकारी संरक्षक रतन मित्तल, अध्यक्ष देवचंद्रपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पुरी गोस्वामी, मोहन चंद्रपुरी गोस्वामी, सचिव कांतिपुरी, संतोष पुरी गोस्वामी, प्रभातपुरी, राहुल पुरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष दिलीप पुरी गोस्वामी, अर्जुन पुरी गोस्वामी तथा संचालक देवशंकर पुरी गोस्वामी, देवेश पुरी गोस्वामी, महेश पुरी गोस्वामी समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण में व्यवस्था बनाने जुटे हुए है।