Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : नपाप बांकीमोंगरा सदस्य अश्विन मिश्रा की शिकायत के बाद बंद पड़ा ATM मशीन हुआ चालू.. बन्द होने से लोग हो रहे थे परेशान.

कोरबा/कटघोरा 20 नवम्बर 2024 :  SBI बाँकीमोंगरा बैंक के पास लगे ATM को नियमित रूप से संचालन करने के लिए नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के सदस्य अश्वनी मिश्रा के पत्र उपरांत व्यवस्था में सुधार हुआ है। इससे एटीएम पर लेन-देन के लिए आश्रित नगरजनों सहित अन्य लोगों को राहत मिली है।

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सदस्य अश्वनी मिश्रा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक को बताया था कि यह शाखा क्षेत्र की सबसे पुरानी शाखा है। SECL सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय कर्मचारियों का वेतन भी इसी बैंक के माध्यम से होता है तथा क्षेत्र के व्यापारियों व आम नागरीकों का खाता भी यहीं है। इस शाखा में खाता धारकों की संख्या ज्यादा है। लेन-देन करने हेतु आम नागरिकों को ATM का सहारा लेना होता है परन्तु उक्त ATM का संचालन अधिकांशतः जब बैंक खुला रहता है, जिस दिन बैंक में अवकाश हो या शाम को जब बैंक बंद होता है, तब ATM भी बंद हो जाता है। अर्थात “बैंक के समय सारणी अनुसार ही ATM खुलता है। शिकायत इस बात पर हुई कि ATM का प्रमुख उपयोग जब बैंक बंद हो या अवकाश रहता है, उसी समय ज्यादा किया जाता है न कि बैंक के समय-सारणी अनुसार। पूरे बाँकी क्षेत्र में इसी ATM में एक मात्र CDM मशीन लगा है जो की अधिकांशत: बंद रहता है।

शिकायत के बाद हुआ शुरू एटीएम मशीन

उक्त पत्र के बाद SBI के द्वारा सुधार कार्य कराया जाकर एटीएम का नियमित 24 घण्टे संचालन प्रारम्भ करा दिया गया है। बैंक द्वारा बताया गया कि किसी ने एटीएम मशीन के भीतर तंबाखू का पाउच(गुटखा पाउच) डाल दिया था जिसके कारण मशीनरी खराब होने से दिक्कत हो रही थी। संज्ञान में आते ही सुधार कार्य कराया गया है।