ktg news : जयस्तंभ चौक से बाज़ार मोहल्ला मार्ग पर अतिक्रमण का बोलबाला.. दुकानदार ने सड़क के आधे हिस्से पर किया क़ब्ज़ा.. राहगीरों को हो रही भारी परेशानी.. नगर पालिका व प्रशासन बना मूकदर्शक.

कोरबा/कटघोरा 4 अप्रैल 2025 : जयस्तंभ चौक से बाजार मोहल्ला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। सड़क के दोनों ओर मौजूद दुकानदारों ने बिना किसी भय के फुटपाथ और सड़क के आधे हिस्से पर कब्ज़ा जमा रखा है। जय स्तंभ चौक से बाजार मोहल्ला जाने के रास्ते पर स्थित श्रीबालाजी हार्डवेयर के संचालक ने दुकान के सामान को पूरी तह आधी सड़क पर स्थाई रूप से जमा रखा है जिससे यह स्थिति न सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बन गई है, बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है सब्जी बाज़ार होने के साथ अन्य दुकान होने की वजह से सुबह से लेकर देर शाम तक इस रास्ते पर भारी भीड़ रहती है। दुकानदार अपने सामान को सड़कों तक फैला देते हैं और कुछ ने तो अस्थायी ठेले और टीन शेड तक लगा रखे हैं। ऐसे में राहगीरों को सड़क पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं। दुकानदार द्वारा सड़क पर गड्ढे खोदकर अपने सामान को व्यवस्थित रखने खम्भे तक गाड़ दिया है। जिससे रास्ते की चौड़ाई कम होने से आवाजाही में भारी समस्या हो रही है।
स्थगन आदेश के बावजूद सड़क पर बनाया सीढ़ी
बाज़ार मोहल्ले वासियों ने बताया कि श्रीबालाजी हार्डवेयर के संचालक की मनमानी को लेकर मोहल्ले वासियों से प्रशासन व नगर पालिका से शिकायत के बाद स्थगन आदेश जारी कराया था लेकिन संचालक की मनमानी से उसने अपना कब्जा बरकरार रखा और सड़क मार्ग पर ही सीढ़ी का निर्माण करा दिया है और सड़क के किनारे गड्ढा खोदे जाने से चार पहिया वाहनों को भारी परेशासनियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस नगरीय प्रशासन व प्रशासन ने अभी तक कीड़ी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये जाने से संचालक के हौसले बुलंद हैं।

प्रशासन व नगर पालिका परिषद की उदासीनता
इस पूरे मसले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि नगर पालिका परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों में करती है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी सिर्फ “देखेंगे” कहकर टालमटोल करते रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों की मांग
वार्ड क्रमांक 4 बाज़ार मोहल्ला रहवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है।


