ktg news : बस्ती बीच मुर्गा मटन दुकान का संचालन.. वार्डवासियों में जमकर नाराजगी.. पार्षद समेत बड़ी संख्या में महिलाओ ने SDM को सौपा ज्ञापन.. SDM ने सीएमओ को तत्काल कार्यवाही के दिये निर्देश.

कोरबा/कटघोरा 28 अक्टूबर 2024 : कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 रहमानिया चौक पर काफी दिनों से मुर्गा एवं मटन दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकान संचालक द्वारा खुले में मांस को लटका रख दिया जाता है। इस स्थान के आसपास हिदू देवी देवताओं के मंदिर होने की वजह से यहां निवासरत हिन्दू धर्म को मानने वालों के लिए उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रहा है। जिससे नाराज़ वार्डवासियों ने पार्षद के साथ कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौपा।
बतादें की वार्ड क्रमांक 11 रहमानिया चौक के पास मुर्गा मटन की दुकान संचालित की जा रही है। पुरानी बस्ती की महिलाएं खुले में मटन लटका के रखने के कारण उस रास्ते में आना-जाना छोड़ दिए हैं। इस मामले को लेकर कटघोरा नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद कोमल जायसवाल द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया था, जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुले में दिखने के कारण वार्ड के आवारा कुत्तों के द्वारा मांस के अवशिष्ट को मोहल्ले वासियों के दरवाजे में छोड़कर चले जाते हैं। 15 दिन पहले रामशंकर जायसवाल के घर के पास कुत्ते द्वारा मुर्गी के पंख को उल्टी किया गया था। वही समीप में हनुमान जी का मंदिर है। मांस की बदबू से वार्ड के लोग काफी परेशान हो गए हैं।
यहां यह बताना लाज़मी होगा कि नगर पालिका कटघोरा के द्वारा मंडी रोड में मटन बेचने का स्थान तय किया गया है। इसके बावजूद बस्ती के बीच मटन मुर्गा का मांस बेचा जा रहा है। जिससे नाराज़ वार्ड 10 व 11 के पार्षद व बड़ी संख्या में वार्डवासी आज कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह को लिखित में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में महिलाओं ने अपनी इस समस्या से अवगत कराया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कटघोरा नगर पालिका परिषद के CMO ज्ञानपुंज कुलमित्र को निर्देशित किया और बस्ती बीच संचालित मुर्गा एवं मटन दुकान को तत्काल बन्द कराने के आदेश दिए।


