Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : कृषि उपज मंडी में टेंडर में हुए 5 करोड़ के घोटाले का मामला गरमाया.. शहर कांग्रेस कमेटी व ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन.. SDM, तहसीलदार ने टेंडर दस्तावेज किये जप्त.. जांच शुरू.

कोरबा/कटघोरा 18 अक्टुबर 2024 : 5 करोड़ कि गोपनीय निविदा के मामले मे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखन पाल के नेतृत्व मे ठेकेदारों ने कटघोरा कृषि उपज मंडी मे आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार धनेश्वर चंद्रा मौके पर पहुचे, जहाँ मंडी कि दस्तावेज कि जांच करते हुए जरुरी कागजात जप्त किये। वही ठेकेदारों ने कहा कि क़ृषि उपज मंडी कि टेंडर में पारदर्शिता नहीं बरतते हुए मंडी प्रभारी सचिव मदन यादव व निर्माण लिपिक राजेश झरिया द्वारा गड़बड़ी कि गई और अपने चहते ठेकेदारों को लाभ देते हुए इस टेंडर में भाग लेने वाले अनेक ठेकेदारों को शामिल करने से वंचित किया गया। मामले मे कुछ दिन पहले शिकायत कि जा चुकी थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, इस वजह आज क़ृषि उपज मंडी कटघोरा का घेराव किया गया।

प्रदर्शन करीब दोपहर 12 बजे किया गया, जहाँ मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहे, वहीं मंडी प्रभारी व ठेकेदारों के बीच जमकर बहस हुई,  ठेकेदारों का आरोप है कि मंडी प्रभारी अपने चहेते ठेकेदारों कों लाभ दिलाने के किये 5 करोड़ रूपये कि गोपनीय निविदा कर दी, वही बताया कि स्थानीय समाचार पत्र मे प्रकाशन करने के बजाये अन्य समाचार मे इस्तिहार प्रकाशन किया गया जिसकी वजह से निविदा मे आवेदन करने वाले अन्य ठेकेदार आवेदन से वँचित रह गए, और तों और निर्धारित समयावधि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई, जहाँ आवेदन से वँचित ठेकेदारों ने आपत्ति करते हुए आवेदन निरस्त कर मंडी प्रभारी सचिव मदन यादव व निर्माण लिपिक राजेश झरिया पर कार्यवाही कि मांग कि थी, उक्त शिकायत मे किसी प्रकार के संज्ञान नहीं लेने पर आज मंडी का घेराव किया गया।

प्रशासन की ओर से कटघोरा एसडीएम रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार भूषण मंडावी, नायब तहसीलदार धनेश्वर चंद्रा मौके पर पहुंचकर उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद कहीं जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ । एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार भूषण मंडावी के द्वारा टेंडर की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। तहसीलदार श्री मंडावी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उच्च अधिकारीयों कों प्रतिवेदन सौंपा जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित होगी।