Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest News

करेंट लगने से एक मजदूर की मौत जंगल मे सुअर मारने बिछाया था करेंट तार चपेट मे आया मजदूर

ग्राम पंचायत भैसा मुड़ा का आश्रित ग्राम गोरिया पारा मड़वारानी जंगल के रास्ते अपने गांव अपने परिवार के साथ जा रहा था जा रहा था यह अपने परिवार के साथ इलाहाबाद कमाने खाने गए हुए थे जंगल में जानवर फसाने के लिए गांव की कुछ व्यक्तियों के द्वारा तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत बाकी परिवार सुरक्षित है यह मजदूर शासन से छुपकर अपने घर जा रहे थे पांच व्यक्ति बच्चे के साथ थे उसी के कुछ दूरी में एक सूअर जंगली जानवर भी मरा पड़ा हुआ है मौके पर