Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : अधिवक्ता संजय जायसवाल नियुक्त हुए अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक.. राज्य की ओर करेंगे पैरवी.

कोरबा/कटघोरा 14 सितम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा श्री राकेश जायसवाल अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवं अतिरिक्त लोक अभियोजक कटघोरा जिला कोरबा की सेवाएं उनके उत्तराधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से समाप्त करते हुए उनके स्थान पर श्री संजय जायसवाल को राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक कटघोरा जिला कोरबा तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 18/3 की प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक कोरबा जिला कोरबा के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि तक या उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक जो भी पहले हो नियुक्त किया जाता है।

उन्हें शासन द्वारा निर्धारित एवं समय-समय पर संशोधित रिटेनर फीस एवं अन्य फीस देय होगी। उनकी सेवा की अन्य शर्तें छत्तीसगढ़ शासन विधि विभाग मैन्युअल में निर्धारित अनुसार होगी। नियुक्त अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवं अतिरिक्त लोग अभियोजन को शुल्क आदि का भुगतान विधि और विधायी कार्य विभाग के अनुरूप देय होगी।