Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : कटघोरा का गोल गुम्बज भवन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू.. नगर पालिका की अनदेखी से खेल प्रेमियों में निराशा.

कटघोरा नगर में थाना के सामने बने गोल गुम्बज भवन अपनी बदहाली पर वर्षों से आंसू बहा रहा है। इस ओर नगर पालिका परिषद कटघोरा ने कभी ध्यान ही नही दिया। यहां पे आने वाले खेल प्रेमियों को काफी दिनों से निराशा व नाराजगी भी देखने को मिल रही। खेल प्रेमी सुबह शाम बैडमिंटन खेलने यहां आया करते थे लेकिन अब यहां पर स्थिति यह है के गेट के भीतर घुसने से सहज ही बदहाली का नज़ारा सामने नज़र आता है।

गोल गुम्बज भवन को बने तो कई वर्ष हो गए है लेकिन आज तक भवन बनने के बाद नगर पालिका परिषद ने इसके रखरखाव पर कभी ध्यान ही नही दिया। और यह भवन अब बिल्कुल जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। यहां बैडमिंटन, बॉलीबॉल खेलने की जगह खाली कमरा बस बचा है, यहां की खिड़कियां, दरवाजे धीरे धीरे गायब हो रहे हैं साथ ही बिजली की वायरिंग व लगे लाइट भी चोरी हो गया है। कुछ खेल प्रेमियों ने अपनी व्यवस्था से यहां कुछ दिनों तक अपना खेल खेलने का प्रयास किया गया लेकिन अब वे भी नगर पालिका की उदासीनता से परेशान होकर खेलना छोड़ दिये हैं।

न पीने का पानी और शौचालय भी हुआ जर्जर

नगर पालिका द्वारा भवन बनाने क्व दौरान पीने का पानी की व्यवस्था की गई थी लेकिन अब न ही पानी है और यहां का बना शौचालय अब वो पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन के भीतर कबाड़ भर कर दरवाज़ा बन्द किया गया है और भवन के बरामदे में कुछ बेसहारा लोग अपना जीवन यापन कर रहे है। गोल गुम्बज भवन की खिड़कियां भी धीरे धीरे गायब हो रही है लेकिन नगर पालिका इस कोई ध्यान नही दे रहा है।