Nagariya nikay election : वार्ड क्र.5 नवागांव से रंजीता संदीप गोभिल करेंगी पार्षद की दावेदारी.. कांग्रेस से की टिकट की मांग.. वार्ड के विकास के लिए वचनबद्ध.
कोरबा/कटघोरा 15 जनवरी 2024 : कटघोरा नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और वार्ड क्रमांक 4 नवागांव से कांग्रेस पार्टी की टिकट की दावेदारी पेश करने वाली श्रीमती रंजीता संदीप गोभिल चर्चा में हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपनी उम्मीदवारी की मांग करते हुए कहा है कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। वार्ड क्रमांक 5 नवागांव, जो पिछड़ा वर्ग महिला सीट के लिए आरक्षित है, वहां भी महिला उम्मीदवारों के बीच टिकट पाने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां उपयुक्त और जनाधार वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारने की रणनीति बना रही हैं, ताकि नगर पालिका परिषद में बहुमत हासिल किया जा सके। कटघोरा में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है, क्योंकि दोनों प्रमुख पार्टियां अपने-अपने मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देने की कोशिश में हैं।

वार्ड क्रमांक 5 नवागांव से 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में रतन मित्तल ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करते हुए नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष की मजबूत दावेदारी करते हुए अध्यक्ष का भी चुनाव जीता था। इस बार कांग्रेस से श्रीमती रंजीता संदीप गोहिल ने टिकट की मांग करते हुए बताया कि वार्ड में नाली व पानी की समस्या बनी रहती है। अगर उन्हें पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है, तो उनकी जीत की संभावना और क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका विशेष तौर पर रहेगी। अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें वार्ड 5 नवागांव से पार्षद पद का टिकट देती है तो उनकी उम्मीदवारी को लेकर समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल इस बात का प्रमाण है कि वे एक लोकप्रिय और कद्दावर नेता के रूप में क्षेत्र में पहचान रखती हैं। इस प्रकार की सकारात्मक छवि और जनता का समर्थन किसी भी उम्मीदवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, और श्रीमती रंजीता संदीप गोभिल जैसे नेता के लिए यह स्पष्ट रूप से लाभकारी साबित हो सकता है।

