ktg news : कटघोरा नगरीय निकाय में युवा वर्ग भी दिखायेगा दमखम.. वार्ड 8 से बबलू गुप्ता निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार की दिखाएंगे दावेदारी.
कोरबा/कटघोरा 13 जनवरी 2024 : शास्त्री नगर के वार्ड 8 में नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस अनारक्षित सीट पर कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। जहां प्रमुख दलों से उम्मीदवार चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में भी हलचल बढ़ गई है। युवा वर्ग से बबलू गुप्ता (जितेंद्र गुप्ता) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है। उनके चुनाव में उतरने से वार्ड के युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बबलू गुप्ता की छवि एक जुझारू और सक्रिय युवा नेता की है, और उनके इस कदम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
बबलू गुप्ता का कहना है कि वे वार्ड के विकास और युवाओं के हितों को प्राथमिकता देंगे। वार्ड के मुद्दों को समझते हुए उन्होंने साफ-सफाई, पानी की समस्या, सड़क निर्माण और युवाओं के लिए रोजगार जैसे विषयों को अपने एजेंडे में शामिल किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में बबलू गुप्ता और अन्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला किस दिशा में जाता है और वार्ड 8 के मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।
बबलू गुप्ता का समाज सेवा के प्रति समर्पण और वार्डवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास उनके व्यक्तित्व और सेवा भावना को दर्शाता है। उनकी सक्रियता और समस्या-समाधान की क्षमता ने उन्हें वार्ड में एक भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है। मोटर मैकेनिक होने के बावजूद, उनकी लोकप्रियता युवा वर्ग में यह दिखाती है कि उन्होंने अपने काम और सेवा से लोगों का दिल जीता है। उनका जमीनी स्तर पर जुड़ाव और कार्यों में सहभागिता यह संकेत देती है कि नगरीय निकाय चुनाव में उन्हें लोगों का समर्थन मिलने की संभावना प्रबल है। ऐसे व्यक्तित्व आम जनता के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं और उनके नेतृत्व में वार्ड के विकास की उम्मीद की जा सकती है।

