Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : विधायक कप टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज़.. मण्डल अध्यक्ष व थाना प्रभारी के आतिथ्य में हुआ शुभारम्भ.. LCC कुसमुंडा 1 विकेट से शानदार जीत की हासिल.

कोरबा-कटघोरा 15 जनवरी 2025 : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज से कोरबा जिले के कटघोरा हाईस्कूल मैदान में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जोकि यह टूर्नामेंट आज दिनांक 15 जनवरी से प्रारम्भ होकर 20 जनवरी को शानदार तरीके से समापन किया जाएगा। आज इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कटघोरा भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान एसआई राजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री संजय शर्मा, राजेन्द्र टण्डन, उमाकांत डिक्सेना, जयुमों मण्डल अध्यक्ष समजीत सिंह, अनुराग दुहलानी, इखलाख शेख बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

विधायक कप कटघोरा के शुभारम्भ पर आज का पहला मैच MCC कटघोरा व LCC कुसमुंडा के बीच खेला गया। मैच के शुभारम्भ पर दोनों टीम के खिलाड़ियों से मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग व थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने हांथ मिलाकर उन्हें बधाई दी। मुख्य अतिथियों ने एक ओवर का मैच खेलकर अपना जौहर दिखाया। उसके पश्चात MCC इलेवन कटघोरा व LCC कुसमुंडा के बीच मैच प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथियों दोनों टीम के कप्तान के सामने टॉस किया। LCC कुसमुंडा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ( क्षेत्र रक्षण ) को चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए MCC इलेवन कटघोरा ने निर्धारित 10 ओवर में 100 रन बनाकर LCC कुसमुंडा को 101 रनों का लक्ष्य दिया । जिसमें 9 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना ली थी टीम ने। LCC कुसमुंडा को आखिरी ओवर में 7 रनों की आवश्यकता थी जिसे 9 विकेट खोकर रोमांचकारी मैच में LCC कुसमुंडा की टीम ने जीत शानदार जीत हासिल की।

जिले में दूसरी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट तर्ज़ पर इस प्रतियोगिता के सभी मैच आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 2 लाख नगद सहित ट्रॉफी, उप विजेता को 1 लाख नगद सहित ट्रॉफी इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 11 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मेच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट केच जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।