Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सियासत

रायपुर नगर निगम जोन अध्यक्ष के चुनाव मे कांग्रेस पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ किया क्रास वोट संगठन ने लिया संज्ञान हो सकती है बडी कार्यवाही

छत्तीसगढ़/रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन अध्यक्षों के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद की पहचान हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के जयचंद गुरू गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा है. बेहरा ने चार सदस्यीय टीम के सामने क्रास वोटिंग की बात कबूल कर ली है
क्रॉस वोटिंग के कारण जोन क्रमांक 3 में कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बन पाया. 10 में से 8 जोन में ही काबिज हो पाई. वहीं भाजपा दो जोन में अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो गई. अब भीतरघात करने वाले पुरूषोत्तम बेहरा बर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसके साथ मदद करने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई होगी. महापौर एजाज ढेबर ने खुद इसकी मांग की है. फिलहाल जयचंदों पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगी.
बता दें कि जोन- 3 में अमितेष भारद्वाज और कमरान अंसारी दावेदार थे, जिसमें से अमितेष को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन एक सदस्य के क्रास वोटिंग की वजह से भाजपा के प्रमोद साहू 4 वोट हासिल कर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. जोन – 1 से भाजपा के विनोद अग्रवाल निर्विरोध जीते.