ktg news : कटघोरा में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. 3 डीजे संचालक न्यायालय रवाना.

कोरबा/कटघोरा, 11 सितंबर 2025 : गणेशोत्सव के अवसर पर कटघोरा में निकली भव्य विसर्जन यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) बजाने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। सुप्रीम कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में 3 डीजे संचालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा “कटघोरा का राजा” गणपति की विसर्जन यात्रा निकाली गई थी। इस भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं नगरवासी शामिल हुए। भीड़ और उत्साह देखते हुए समिति ने 3 अलग-अलग डीजे का संचालन किया, जबकि थाना प्रभारी ने पूर्व में ही समिति को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि विसर्जन यात्रा में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

निर्देशों की अनदेखी कर डीजे बजाए जाने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों डीजे संचालकों पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इससे पहले हुई कार्यवाहियों में कुछ संचालकों को राहत जरूर मिली थी, लेकिन ताजा कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी धार्मिक या सार्वजनिक आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का अंधाधुंध उपयोग वर्जित है। प्रशासन लगातार इसकी निगरानी कर रहा है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय स्तर पर चर्चा
इस घटना के बाद नगर में डीजे संचालकों के बीच खौफ का माहौल है। आमजन व श्रद्धालु भी अब प्रशासन की सख्ती को देखते हुए आयोजनों में डीजे के बजाय पारंपरिक वाद्ययंत्रों के उपयोग पर विचार कर रहे हैं।

