Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पीपरडोल सचिव पर 14वे व 15वे वित्त में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप , जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पीपरडोल सचिव पर 14वे व 15वे वित्त में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप , जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग…

मरवाही: मरवाही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरडोल में किये गये 14वें, 15वें वित्त की राशि भुगतान की जाँच कर कड़ी कार्यवाही की मांग हेतु जिला डीएम से गुहार लगाई गई है .. शिकायतकर्ता कांग्रेस नेता भानुप्रताप सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत पीपरडोल जनपद मरवाही के अन्तर्गत तत्कालीन सचिव शिव तिवारी द्वारा दिनांक 09.03.2021 को 54,000/- (चौवन हजार रूपये) रीता पेन्द्रो को एवं दिनांक 11.02. 2021 को दिनेश तिवारी को 60,000/- (साठ हजार रूपये) उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को बिना कार्य नियम विरुद्ध भुगतान किया गया है। उक्त दोनो व्यक्तियों को बिना कार्य किये भुगतान किये गये राशि की जाँच कराकर सचिव पर कड़ी जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है जिससे भ्रष्टाचार को समाप्त किया सके !