Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा का राजा: कटघोरा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब.. हज़ारी श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा संग दी गणपति बप्पा को विदाई.

 

कोरबा/कटघोरा 11 सितंबर 2025 :  गणेशोत्सव के पावन अवसर पर बुधवार की शाम नगर में कटघोरा के राजा गणपति बप्पा की ऐतिहासिक विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। अहिरन नदी से प्रारम्भ हुई यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर रात लगभग 11 बजे राधासागर तालाब पहुंचकर संपन्न हुई। इस अद्भुत आयोजन का साक्षी बनने न केवल कोरबा जिले बल्कि आस-पास के जिलों से भी हजारों भक्तगण शामिल हुए। बतादे की इस वर्ष कटघोरा का जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा केरल के तिरुअनंतपुरम के प्रसिद्ध पद्मानाभस्वामी का 111 फिट आकर्षक पंडाल का भव्य निर्माण कराया थ तो वही 21 फिट ऊंची कटघोरा का राजा की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है वही पंडाल के प्रांगण में विराट स्वरूप बजरंग बली की प्रतिमा लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती थी।

झांकियों ने मोह लिया मन, नाचे श्रद्धालु

इस शोभायात्रा की सबसे बड़ी खासियत रही भव्य झांकियां, जिन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आई झांकियों ने नगरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेषकर शिव तांडव की झांकी ने लोगों को रोमांचित कर दिया। वहीं डीजे और धुमाल की थाप पर श्रद्धालु देर रात तक थिरकते रहे। “गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।

 

 

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा

गणपति बप्पा की इस विदाई यात्रा में कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा समेत नगर के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि “कटघोरा का राजा आज न केवल जिले में बल्कि अन्य जिलों में भी अपनी विशेष पहचान बना चुका है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल हुए, यह कटघोरा के लिए गौरव का विषय है।” वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने जयदेवा गणेशोत्सव समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “समिति हर वर्ष गणेशोत्सव का भव्य आयोजन कर पूरे जिले को गौरवान्वित करती आ रही है। यह परंपरा नगर की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है।”

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और बांगों थाना प्रभारी दुर्गेध वर्मा स्वयं लगातार निगरानी करते रहे। नगर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात था। भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह से ही रोक लगाकर मार्ग डायवर्जन लागू कर दिया गया था। भीड़ में किसी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए उपद्रवियों, तीन सवारी चलाने वालों और शराब सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की गई। यह भव्य कटघोरा गणेशोत्सव विसर्जन यात्रा नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर बन चुकी है, जिसकी गूंज अब पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों तक पहुंच चुकी है।