ktg news : कटघोरा में ऐतिहासिक व भव्य दशहरा आयोजन की तैयारी.. 80 फीट का रावण और छालीवुड कलाकार होंगे आकर्षण.

कोरबा/कटघोरा, 7 सितंबर 2025: दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहते हैं, असत्य पर सत्य की जीत का एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो रामायण के अनुसार भगवान राम द्वारा रावण के वध और देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर पर विजय के प्रतीक रूप में अश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, उत्तरी भारत में रावण के पुतले के दहन के साथ रामलीला का प्रदर्शन किया जाता है।
कटघोरा दशहरा उत्सव समिति की बैठक रविवार को नगर के गढ़कलेवा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी दशहरा पर्व को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया, जिसमें गोपाल शर्मा को अध्यक्ष तथा पवन ज्योति अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव का आयोजन मेला ग्राउंड में किया जाएगा, जहां दर्शकों के लिए कई विशेष कार्यक्रम होंगे।

80 फीट का रावण और छालीवुड कलाकारों की प्रस्तुति
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 80 फीट ऊँचा रावण होगा, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार मंच पर अपनी फिल्मी लोक कला प्रस्तुति “जहुरिया” की शानदार प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
ऐतिहासिक आतिशबाजी होगी
रावण दहन के अवसर पर इस बार ऐतिहासिक आतिशबाजी की जाएगी, जो पूरे क्षेत्र के लिए यादगार रहेगी। आयोजकों का कहना है कि आतिशबाजी इस बार और भी भव्य व आकर्षक होगी।
सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी तैयारी
दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। बैठक में उपस्थित कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली और समिति से शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है कटघोरा का दशहरा
कटघोरा का दशहरा उत्सव पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है और हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां जुटते हैं। इस बार कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि यह आयोजन नगर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय बनेगा।
कटघोरा का दशहरा उत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी अद्वितीय और भव्य होने वाला है। मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस पर्व में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विशाल रावण दहन और आतिशबाजी लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। बैठक में दशहरा उत्सव समिति कटघोरा के गोपाल शर्मा, पवन ज्योति जी, राजीव लखनपाल,अशरफ मेमन, नरेंद्र मित्तल, लाल बाबू ठाकुर,सतीश धनोंदिया, चंदन बघेल, संजय शर्मा,आकाश शर्मा, संजय पार्षद, अभिषेक गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, केशव मित्तल, विष्णु अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अशोक दुबे, इखलाख शेख, राहुल डिक्सेना, आशुतोष शर्मा, शारदा पाल, मंदीप जायसवाल प्रमुख रूप स उपस्थित रहे।

