Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news: उतरदा से बुढ़गनियापारा पहुँचमार्ग सड़क निर्माण का विधायक प्रेमचन्द पटेल ने किया भूमिपूजन, 6 करोड़ 33 लाख की लागत से 5.76 किमी सड़क बनेगी.

कोरबा/कटघोरा 13 अगस्त 2025 : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत उतरदा से बुढ़गनियापारा पहुँचमार्ग की 5.76 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का भूमिपूजन आज विधायक प्रेमचन्द पटेल के हाथों संपन्न हुआ। इस सड़क के निर्माण पर कुल 6 करोड़ 33 लाख 63 हज़ार रुपये की लागत आएगी। सड़क तैयार हो जाने के बाद उतरदा से बुढ़गनियापारा के बीच का सफर ग्रामीणों के लिए काफी सुगम और तेज़ हो जाएगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचन्द पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार विकास के वादों को लेकर जनता के प्रति संकल्पित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और कटघोरा विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य लगातार शुरू किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग कटघोरा के एसडीओ सतीश पांडेय, इंजीनियर, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण कार्य को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया और कहा कि लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। यह सड़क न केवल ग्रामीणों की आवाजाही को आसान बनाएगी, बल्कि आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुकेश जयसवाल जी सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन सुंदर मरावी जी उपसरपंच विक्की जायसवाल जी जनपद सदस्य चंद्रपाल मरार विधायक प्रतिनिधि नंदकुमार पटेल पंच प्रेम कुमार वरकड़े शिव सरुता शंभू एवं ग्रामीण लोग प्रकाश राठौर, समोस सागर, संतोष मरावी, हरि दयाल राठौर,शांति राठौर ,बघेल राजपूत ,सुमित यादव मन्नु राठौर समेत कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थें।