ktg news : कटघोरा विधानसभा में विकास की नई पहल – पौसरा, शुक्लाखार, सिंघाली पंचायतों में ₹78.45 लाख से सड़क, आँगनबाड़ी व अहाता निर्माण का भूमि पूजन.

कोरबा/कटघोरा, 11 अगस्त 2025 : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौसरा एवं शुक्लाखार में आज विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इन कार्यों में आँगनबाड़ी भवन, सीसी रोड और खेल मैदान में अहाता निर्माण शामिल है। कुल ₹78 लाख 45 हजार की लागत से तीन पंचायतों — सिंघाली, शुक्लाखार और पौसरा — में ये कार्य जिला खनिज न्यास मद (DMF) से किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ —
मेन रोड से जय कुमार के घर तक सीसी रोड निर्माण – लागत ₹10 लाख
तीन आँगनबाड़ी भवन निर्माण – लागत ₹35.70 लाख
खेल मैदान में अहाता निर्माण – लागत ₹10 लाख
पौसरा पंचायत में एक आँगनबाड़ी भवन निर्माण – लागत ₹11.69 लाख

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री श्री संजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मोहनदास, सरपंच श्री पंचरतन सिंह व सरपंच श्रीमति बंसती कंवर शामिल हुए। इस अवसर पर श्यामसुन्दर, राजकुमार, सागर सिंह, दिलीप पटेल, मन्नु राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं पोषण सुविधाएँ मिलेंगी, साथ ही बुनियादी ढाँचे के सुदृढ़ होने से ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुँचेगा।


