Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचार

रायपुर: बारवापारा,फॉरेस्ट रेंजर की दबंगई नाबालिग बच्चें को,लघुशंका करने को लेकर जाति सूचक गाली देकर बेरहमी से पीटा,

रायपुर,बारवापारा,फॉरेस्ट रेंजर की दबंगई नाबालिग बच्चें को,लघुशंका करने को लेकर जाति सूचक गाली देकर बेरहमी से पीटा,

 

 

रायपुर,बारवापारा में तैनात फॉरेस्ट रेंजर कृष्णानु चंद्राकर की दबंगई का मामला सामने आया है, फॉरेस्ट रेंजर ने एक नाबालिग बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से जाति सूचक गाली देकर बेदम पीटा है, बाद ऐसी क्रूरता बच्चे के साथ रेंजर ने किया बच्चे का कसूर बस इतना था की तुरतुरिया मंदिर दर्शन के लिये अपने ही गॉव के एक आदमी के साथ जा रहा था इस बिच बच्चे ने लघुशंका के लिये रोड से कुछ निचे उतर गया और लघुशंका कर ही रहा था कि इसी बीच उस रेंज के फारेस्ट रेंजर कृष्णानु चंद्राकर आ रहे थे इसी दौरान उन्होंने इस नाबालिक लड़के व उसके साथी को लघुशंका करते देखा तो फॉरेस्ट रेंजर ने नाम पता पूछा उसके बाद फारेस्ट रेंजर बिना किसी बात के आक्रोशित हो गए बहोत ही जायदा उग्र हो बिना कोई बात करें बच्चें को जाति सूचक गाली देते हुए सीधा मारने पीटने लगे उनकी पिटाई से चंदू डहरिया (नाबालिक) के मुह से खून भी निकलने लगा इसके उपरांत भी रेंजर चंद्राकर बच्चे को लात घुसो से पिटाई करते रहे,फारेस्ट रेंजर को नाबालिग बच्चे की पिटाई करने में जरा सी भी दया नहीं आई और वे उसे मारते ही रहे,मामले को लेकर उस दिन से वह नाबालिक बच्चे के परिजन वन मंत्री से शिकायत करने के नाम और आवेदन लिख बार बार मंत्रीजी के बंगले पर चक्कर लगा रहा है, आप को बतादें नाबालिग बच्चे का परिवार गरीब निर्धन असहाय होने के कारण बहुत ही ज्यादा परेशान है।