ktg news: शासकीय भूमि पर बेखौफ अतिक्रमण.. राखड़ डालने से आसपास का क्षेत्र हुआ दूषित.. पूर्व पार्षद ने SDM से शिकायत कर उचित जांच की मांग की.

कोरबा/कटघोरा 26 जुलाई 2025 : कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में पौनी पसारी के समीप शासकीय भूमि पर नगर के कुछ रसूखदारों द्वारा बेख़ौफ़ अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे लेकर वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा नेता व पूर्व पार्षद शरद गोयल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोंडी उपरोडा, तहसीलदार पोंडी उपरोडा को लिखित शिकायत कर उक्त शासकीय भूमि की उचित जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करें।
पूर्व पार्षद ने अपने शिकायत पत्र के जरिये जानकारी दी कि ग्राम कसनिया बरभांठा प.ह. न. 44 राजस्व निरीक्षक मण्डत सुतर्रा, तहसील- पोंडी उपरोड़ा में स्थित भूमि खसरा न 72 रकबा 0.255 है. कि भूमि जो मेन रोड बिलासपुर में स्थित है जिसमे हरे भरे वृक्ष लगे हुए हैं उक्त भूमि पर ग्राम कटघीग निवासी अनित कमार अग्रवाल पिता राधेश्याम आग्रवाल एवं चंदन बघेल पिता रामशंकर के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से राखड़ डालकर अपने कब्जे में लिया जा रहा है। राखड़ डालने से आसपास के क्षेत्र में राखड़ उड़कर आसपास के घरों में जा रही है और बारिश का मौसम होने से राखड़ बहकर किसानों के खेत को भी बरबाद कर रहे हैं और कृषि कार्य करने में परेशानी हो रही है तथा राखड़ उड़कर स्कूल तक जा रहा है जिससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा हैं। पूर्व पार्षद शरद गोयल ने प्रशासन से मांग की है उक्त शासकीय भूमि को उचित जांच कर अतिक्रमण मुक्त बनाये साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही करें।

पूर्व पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 15 में कसनिया लखनपुर मार्ग पर पौनी पसारी निर्मित है साथ ही इस शासकीय भूमि पर पूर्व में व्यावसायिक परिसर बनने प्रस्ताव बना था लेकिन किसी कारण वश यह बन नही पाया। उसके बाद इस भूमि पर नगर के कुछ लोगों द्वारा राखड़ डंप कर अतिक्रमण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सीएमओ को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रहे यह संदेहास्पद प्रतीत होता नज़र आ रहा है। उन्होंने यह बताया कि जिला कलेक्टर के साथ साथ वे कमिश्नर व राजस्व मंत्री से भी इसकी शिकायत कर उचित जांच कवाएँगे।


