krg news : कटघोरा में लचर विद्युत व्यवस्था से जनता त्रस्त.. शहर कांग्रेस कमेटी ने की 2 दिवस में सुधार की मांग.. अन्यथा होगा धरना प्रदर्शन.
कोरबा/कटघोरा, 26 जुलाई 2025: नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था इन दिनों बेहद लचर हो चुकी है। प्रतिदिन अधिकांश समय बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण नगरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है बल्कि पेयजल आपूर्ति भी गंभीर रूप से बाधित हो गई है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निरंतर बिजली कटौती से वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले जहरीले जीव-जंतु रात के समय दिखाई नहीं देते, जिससे जनहानि की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा नगर के अधिकांश वार्डों को अब ग्रामीण फीडर से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें नियमित शहरी फीडर से बिजली नहीं मिल पा रही है। परिणामस्वरूप कई इलाकों में घंटों तक अंधेरा छाया रहता है और नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लगभग दो माह पूर्व नगर में आयोजित एक बैठक में कार्यपालन अभियंता द्वारा लचर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।
कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल के साथ ही नाराज नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 2 दिवस के भीतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु नहीं किया गया तो वे नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस विषय में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई है ताकि नगर को फिर से निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके । नगरवासियों की यह मांग अब आंदोलन का रूप लेने को है और यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रशासन को भारी जन विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

