Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : 30 लाख का अटल चौक बना लापरवाही की मिसाल: निर्माण कार्य की धीमी गति और प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल.

कोरबा/कटघोरा, 24 जुलाई 2025 : कटघोरा नगर पालिका परिसर में बन रहे अटल चौक का निर्माण कार्य “कछुआ चाल” से चल रहा है, जिससे आम जनता में आक्रोश की स्थिति है। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्त्रोत एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पूरे प्रदेश में अटल चौक का निर्माण कराया जा रहा है। विष्णुदेव सरकार के आने के बाद जिन जिलों में यह कार्य पूर्व में अधूरा रह गया था, वहां भी तेजी से निर्माण कार्य करवाया गया और अधिकांश स्थानों पर अटल चौक बनकर तैयार हो चुका है और उनका उद्घाटन भी किया जा चुका है।

लेकिन विडंबना यह है कि कटघोरा में भाजपा विधायक होने के बावजूद अटल चौक का निर्माण अब तक अधूरा है। लगभग 30 लाख रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में बन रहा यह चौक एक वर्ष से निर्माणाधीन है, लेकिन उसकी गति बेहद धीमी बनी हुई है। यह निर्माण स्थल प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के बिल्कुल सामने स्थित है, फिर भी न तो अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं, और न ही जनप्रतिनिधि सक्रियता दिखा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार मनमर्जी से निर्माण कार्य कर रहा है, मानो उसे न नियमों की चिंता है, न समय-सीमा की। कार्य में हो रही देरी से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन की चुप्पी ने ठेकेदार के हौसले बुलंद कर दिए हैं। यह स्थिति न केवल सरकारी धन की बर्बादी को दर्शाती है, बल्कि शासन-प्रशासन की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

जनता की अपेक्षा है कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए और इस प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे विकास कार्यों की गंभीरता बनी रहे। अटल जी के नाम से जुड़ी इस परियोजना को इस प्रकार उपेक्षित रखना उनके सम्मान के साथ भी एक अन्याय की तरह देखा जा रहा है।