ktg news : कटघोरा थाना परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित.. मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना शाखा की संयुक्त पहल.

कटघोरा/कोरबा, 20 जुलाई 2025: वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा एवं नवचेतना शाखा कटघोरा के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर कटघोरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी थे, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष अग्रवाल (राष्ट्रीय संयोजक, अखिल भारतीय मायुम एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मायुम छत्तीसगढ़), सुमित अग्रवाल (प्रांतीय उपाध्यक्ष, मायुम छत्तीसगढ़) एवं पवन अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा) उपस्थित रहे।
इस विशेष अवसर पर थाना परिसर में छायादार, फलदार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए, जिससे उनका संरक्षण सुनिश्चित हो सके। उपस्थित सभी अतिथियों, मंच के सदस्यों एवं नगरवासियों ने एक-एक पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए विशिष्ट गणमान्यजनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से
नवीन गोयल (संरक्षक), अजय गर्ग (संरक्षक), पियुष अग्रवाल (प्रांतीय संयोजक, मायुम छत्तीसगढ़), अंकुश अग्रवाल (शाखा अध्यक्ष), अंजय अग्रवाल, अरुण केडिया, सुमित अग्रवाल, देवव्रत अग्रवाल, तथा महिला सदस्यों में श्रीमती शीतल मित्तल, श्रीमती प्रियंका बंसल (शाखा अध्यक्ष), श्रीमती अनुष्का मित्तल, श्रीमती एकता सिंघल, एवं श्रीमती बरखा मित्तल उपस्थित थीं।
इस अवसर पर थाना स्टाफ और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी ने इस पर्यावरणीय पहल की सराहना की और इसे सतत रूप से जारी रखने का आग्रह किया।

