Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत धनरास में पंचायत भवन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 पौधे रोपे गए.

कोरबा/कटघोरा, 13 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत धनरास में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित अनूठे अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत आज पंचायत भवन प्रांगण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच श्री लक्ष्मी कांत कंवर एवं आदर्श युवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य रूप से सरपंच लक्ष्मी कांत कंवर, संजू विश्वकर्मा, गुलशन सिंह, बृजपाल खूंटे, धनंजय देवांगन, ओमप्रकाश चौहान, विजय विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश देवांगन, प्रदीप देवांगन, लालकृष्ण देवांगन, हिमांशु केवट और जीतेश देवांगन शामिल रहे।

अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि हर व्यक्ति को उसकी मां के प्रति प्रेम और सम्मान को प्रकृति के माध्यम से व्यक्त करने का एक संदेश देना भी है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों को पौधों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। सरपंच लक्ष्मी कांत कंवर ने कहा कि, “प्रकृति हमारी मां के समान है, और जब हम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाते हैं, तो वह केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि एक सजीव श्रद्धांजलि बन जाती है।