Ktg news : कटघोरा नगर में बेतहाशा बिजली कटौती से त्रस्त जनता.. शहर कांग्रेस ने विद्युत विभाग को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम.. नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा उग्र आंदोलन.
कोरबा/कटघोरा, 13 जून 2025: कटघोरा नगर में लगातार बढ़ती बिजली कटौती की समस्या से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। भीषण गर्मी के इस मौसम में नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को विशेष रूप से गर्मी के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, वहीं व्यापारी वर्ग एवं छात्र भी इस समस्या से परेशान हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर आज नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, उपाध्यक्ष लाल बाबू ठाकुर, समस्त पार्षदगण एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग कटघोरा के DE (डिवीजनल इंजीनियर) एवं AE (असिस्टेंट इंजीनियर) से भेंट की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताते हुए विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख रूप से यह मांग की, कि नगर के कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति अभी ग्रामीण फीडर से की जा रही है, जिससे बार-बार बिजली कट रही है। ऐसे क्षेत्रों को 3 दिनों के भीतर शहरी फीडर से जोड़ा जाए, ताकि नियमित एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा पूरे नगर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और अनावश्यक कटौती पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विद्युत विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संभावित आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर होगी। शहर कांग्रेस कमेटी ने कहा कि यह आंदोलन आम जनता की पीड़ा की अभिव्यक्ति होगा और जब तक समाधान नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान नगरवासियों में भी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता के इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता दें और तत्काल स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाएं।
जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे
कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने साफ किया कि यदि विभाग जनता की समस्याओं को अनदेखा करेगा, तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल है।
राजीव लखनपाल, अध्यक्ष-शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा