Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : कटघोरा में अब रविवार का साप्ताहिक बाजार मेला मैदान में होगा संचालित..पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल व नगर पालिका का बड़ा निर्णय.


कोरबा/कटघोरा 13 अप्रेल 2025 : कटघोरा नगर नगर में हर रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार अब गायत्री मन्दिर के साथ मुख्य मार्ग की बजाय मेला मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय नगर पालिका परिषद और नगर पालिकाअध्यक्ष राज जायसवाल की संयुक्त बैठक में लिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात दबाव को कम करना और सड़क किनारे बेतरतीब सब्जी दुकानों से होने वाली अव्यवस्था को समाप्त करना है।

पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था कि गायत्री नादिर के साथ साथ मुख्य सड़क किनारे लगने वाले दुकानों के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो रही थी, जिससे न केवल ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी रहती थी। नगरवासियों की सुरक्षा और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र नगर पालिका ने यह ठोस कदम उठाया है।

सब्जी व अन्य व्यापारियों को मिलेगा पर्याप्त स्थान

नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला मैदान में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, जहाँ व्यवस्थित रूप से दुकानों को लगाया जा सकेगा। इससे न केवल व्यापारियों को उचित जगह मिलेगी, बल्कि ग्राहक भी सुगमता से खरीदारी कर सकेंगे। इस निर्णय की जानकारी नगर पालिका द्वारा पूरे शहर में मुनादी कराकर दी गई है, ताकि किसी को असुविधा न हो और सभी व्यापारी व ग्राहक समय रहते नए स्थान पर बाजार में पहुँच सकें।

नगर पालिका की इस पहल की शहरवासियों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे नगर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और साप्ताहिक बाजार भी अधिक व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकेगा।