Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : कोनकोना गोठान में शराब भट्ठी खोलने की योजना पर ग्रामीणों का उग्र विरोध.. बड़े आंदोलन करने की दी चेतावनी.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 13 अप्रैल 2025 : ,कोरबा जिले के कोनकोना ग्राम में गोठान पर शराब भट्ठी खोलने की योजना के विरोध में क्षेत्र के कई गांवों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण महिलाओं की अगुवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। साथ ही पाली तानाखार के विधायक तुलेश्वर मरकाम ने भी जनताओं क़ा समर्थन किया है और अनुसंसा किया की उक्त ग्राम मे शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, कोनकोना गोठान में शराब भट्ठी खोलने के लिए ग्राम सरपंच द्वारा NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र) जारी कर दिया गया है, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में न तो कोई प्रस्ताव पारित हुआ और न ही ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई। कोनकोना, पोड़ी, शिवपुर डांघीआमा, बरोदखार सहित आसपास के गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस निर्णय का विरोध किया है। सरपंच संघ ने भी प्रशासन से स्पष्ट रूप से मांग की है कि कोनकोना या आसपास के किसी भी क्षेत्र में शराब भट्ठी न खोली जाए।

ग्रामीणों की चेतावनी:

यदि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज कर शराब भट्ठी स्थापित की जाती है, तो ग्रामीणजन, विशेषकर महिलाएं, नेशनल हाईवे पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वे सामाजिक और सांस्कृतिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए इस योजना पर पुनर्विचार करें, अन्यथा पूरे क्षेत्र में व्यापक विरोध और असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।