ktg news : कटघोरा पुलिस ने मनाया “सुशासन तिहार”.. 4 ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर किया ग्रामीणों को जागरूक.. समस्याओं के निराकरण का दिलाया भरोसा.

कोरबा/कटघोरा 10 अप्रेल 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025′ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिकों से शिकायतें, सुझाव और मांगें प्राप्त की जाएगी। इसी तारतम्य में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने “सुशासन तिहार” के मद्देनज़र आज कटघोरा थाना क्षेत्र के लगभग 4 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही शराब सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध व शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्राम तुमान, बिंझरा, सिंघिया, लखनपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को समझाइस देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के युवा वर्ग अपराधिक गतिविधियों में ना रहे शराब का सेवन न करें तथा नशा से दूर रहे, नशा ही अपराध की जड़ होता है। उन्होंने साथ शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं, अक्सर शराब के सेवन के बाद लोगो दुर्घटना का शिकार होते है और अपनी जान गवां बैठते हैं। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है । नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा व हमारे परिवार का जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।

कटघोरा थाना प्रभारी श्री तिवारी ने सभी ग्राम पंचायतों को “सुशासन तिहार” को सफल बनाने सभी ग्रामीणों को इस सुशासन तिहार के तहत ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर पुलिस को पूरी तरह अवगत कराएं ताकि पुलिस समस्याओं को दूर करने में आपकी पूरी मदद कर सकें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहने कहा गया कि ईनामी कूपन, लॉटरी, गाड़ी के नाम पर ओटीपी तो किसी से भी भूलकर शेयर न करें। दुपहिया वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग नहीं करने, हेलमेट का उपयोग करें, सिग्नल देखकर सडक़ पार करें, बच्चों के बालिग होने पर लाइसेंस के साथ वाहन चलाने दें और दुर्घटना से बचने बांयी दिशा में निर्धारित गति में वाहन चलाने की समझाईश दी गई। ग्रामीणों को गांव के छोटे-मोटे विवादों का ग्राम स्तर पर निराकरण करने तथा मिलजुल कर रहने की समझाइश दी गई और किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना पर पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112 का उपयोग करने बताये। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रहीं।


