Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

CG BREAK : सारनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में बजा फायर अलार्म.. मचा हड़कम्प.

बिलासपुर 10 अप्रेल 2025 : आज सुबह छपरा से दुर्ग की ओर चलने वाली 15159 सारनाथ एक्सप्रेस जब उसलापुर स्टेशन से आगे की ओर लगभग 5:40 बजे बढ़ी तो अचानक ट्रेन के AC कोच B3 में अचानक फायर अलार्म बजने लगा। फायर अलार्म बजने से सो रहे सभी यात्रियों में अचानक हड़कम्प मच गया। अलार्म की आवाज़ से कुछ यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने के डर से बाहर जाने लगें। लेकिन वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने कोच में मौजूद अटेंडर को इसकी जानकारी दी। अटेंडर ने सभी जगह पता किया तो पता चला कि ट्रेन के भीतर किसी ने सिगरेट पिया है और कोच का फायर सेंसर ने उसे डिटेक्ट किया और वह बजने लगा। खैर अटेंडर ने फायर अलार्म को बंद किया और यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन दुर्ग की ओर रवाना हुई।