Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने दबोचा.. चोरी का सामान किया बरामद.. सभी आरोपी किये गए जेल दाखिल.

कोरबा/कटघोरा 3 मार्च 2025 : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। ताज़ा आमला कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार अवकाश दिवस से ठीक पहले योजना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने कटघोरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मोहलाइन भाटा के एक सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। आसपास के लोगों ने कटघोरा पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।

बतादें की कटघोरा नगर में उप जेल के नजदीक  सरकारी माध्यमिक शाला का संचालन हो रहा है। शनिवार को अंतिम कार्य दिवस था और अगले दिन छुट्टी थी। रात्रि को अज्ञात चोरों ने यहां पहुंचकर सामने की ग्रिल में लगे ताले को तोड़ दिया और भीतर घुसकर कारनामा करते हुए कंप्यूटर सिस्टम, फायर सिलेंडर के अलावा कई स्कूल के बर्तन पार कर दिए। रविवार को सुबह स्थानीय लोगों ने यहां से गुजरने के दौरान स्कूल के एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ। लोगों ने इस बारे में कटघोरा पुलिस को सूचना दी।

कटघोरा धर्मनारायण तिवारी व पुलिस की टीम ने कुछ देर में मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज जायजा लेने के बाद संस्था प्रमुख को सूचित किया। इसी के साथ चोरी करने वाले तत्वों की तलाश जारी की। कटघोरा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। कटघोरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 331/4, 305/A, 3/5 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबध्द कर न्यायालय पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम है कान्हा तिवारी पिता विवेक तिवारी, उम्र 19 वर्ष निवासी-मोहलाइन भाटा, कटघोरा, उमेश श्रीवास पिता पुनिराम श्रीवास उम्र 19 वर्ष, निवासी – पुरानी बस्ती कटघोरा, भुवनेश्वर सिंह गोंड पिता रायसिंह गोंड उम्र 19 वर्ष, निवासी-मोहलाइन भाटा कटघोरा। इस कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक आत्माराम कंवर, आरक्षक रमेश कश्यप, आरक्षक विवेक जोशी, आरक्षक अजय खुटले का अहम योगदान रहा।