Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

ktg news : ग्राम पंचायत नगोईबछेरा में सरपंच ज्योति भूषण पोर्ते सहित सभी 13 पंचो ने ली शपथ.. पंचायत के सर्वांगीण विकास का लिया संकल्प.

कोरबा/कटघोरा 3 मार्च 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 संपन्न होने के बाद आज 3 मार्च दिन सोमवार को पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नगोईबछेरा में पंच और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत के नगोई बछेरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच ज्योति भूषण पोर्ते सहित सभी पंचो ने आज शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया।

ग्राम नगोई बछेरा के सरपंच भूषण सिंह पोर्ते सहित 13 पंचों ने आज शपथ लिया,सरपंच ज्योति भूषण पोर्ते ने कहा की गांव में मूलभूत सुविधा को मुहैया कराने के साथ शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही नगोई बछेरा पंचायत के सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस मौके पर सचिव, रोजगार सहायक सचिव व गाँव के वरिष्ठजन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।