Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

ktg news : ग्राम पंचायत धवईपुर में नवनिर्वाचित सरपंच शारदा देवी कोराम सहित 20 पंचों ने ली शपथ.. ग्रामीण विकास का लिया संकल्प.

कोरबा/कटघोरा 3 मार्च 2025 : कटघोरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धवईपुर में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आज 3 मार्च सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ग्राम पंचवयत धवईपुर पंचायत से लगातार छटवीं बार निर्वाचित सरपंच श्रीमती शारदा देवी कोराम के साथ पंचायत के 20 पंचों ने भी विधिवत शपथ ली। सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।

शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। सरपंच श्रीमती शारदा देवी कोराम ने कहा कि पंचायत की प्राथमिकता गांव में साफ-सफाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना होगा। उन्होंने सभी पंचों के साथ मिलकर पारदर्शिता और ईमानदारी से विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया। पंचों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं के सशक्तिकरण और कृषकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए पंचायत के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

बेटी ने पहली बार मे रिकॉर्ड मतो से जीता जनपद सदस्य चुनाव

पूर्व जनपद सदस्य रामप्रसाद कोराम ग्राम पंचायत धवईपुर से सरपंच पद का चुनाव लड़कर लगातार 3 पंचवर्षीय अपना प्रतिनिधित्व किया उसके बाद वे जनपद सदस्य का चुनाव जीता और कटघोरा जनपद उपाध्यक्ष रहे। चौथी बार मे इनकी पत्नी श्रीमती शारदा देवी कोराम ने सरपंच का चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत अर्जित हासिल की और कोराम परिवार से लगातार यह छठवीं बार चुनाव जीतकर सरपंच पद का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस बार जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 जेन्जरा आदिवासी महिला सीट आरक्षित होने से पूर्व जनपद सदस्य रामप्रसाद कोराम ने अपनी पुत्री श्रद्धा कोराम को प्रत्याशी बनाया और  वे पहली बार चुनाव में 2 हज़ार से अधिक मतों से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई और जनपद सदस्य के पद को अपने नाम किया।