Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

Rular election 2025: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से भोला गोस्वामी लड़ेंगे जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव.. नामांकन किया दाखिल.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 3 फरवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025  के नामांकन का आज आखिरी दिन है। और सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य आज अपने निर्धारित स्थान पर जाकर अपना नामांकन दाखिल कर रहे है। पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से पूर्व जनपद सदस्य रहे भोला गोस्वामी ने आज अपने समर्थकों के साथ पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी विनय देवांगन के पास अपना नामांकन दाखिल किया।

जनपद सदस्य प्रत्याशी भोला गोस्वामी का कहना है कि उनके लिए क्षेत्र का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने चुनावी माहौल में अपने समर्थकों से कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। वनांचल क्षेत्र होने से यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोजगार के मुद्दों पर गंभीर काम करने की जरूरत है, और मैं इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हुँ।

भोला गोस्वामी के समर्थकों का कहना है कि वे एक ऐसे नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं, जिनमें क्षेत्र के युवाओं और शिक्षित वर्ग के लिए विकास की नई संभावनाएं खोलने की क्षमता है। उनका मानना है की भोला गोस्वामी पूर्व में जनपद सदस्य रहते हुए क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किये है। और वे दोबारा मौका मिला तो क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, और उनकी सोच और नेतृत्व से न केवल स्थानीय मुद्दे हल होंगे, बल्कि यहां के लोगों को रोजगार और बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।