Nagariy nikay chunav 2025 : कटघोरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी बतौर तीसरे मोर्चे पर दावेदारी कर रहे कोमल जायसवाल को मिल रहा वार्डवासियों का जोरदार समर्थन.
कोरबा/कटघोरा 3 फरवरी 2025 : कटघोरा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार को लेकर लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। कटघोरा में दोनों दलीय प्रत्याशियों के बीच तीसरे मोर्चे में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे है और उन्हें गिलास छाप चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है। कोमल जायसवाल को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। कोमल जायसवाल सुबह से ही वार्डों के दौरे पर निकल जा रहे है और भूखे प्यासे रहते हुए लोगों से समर्थन हासिल कर रहे हैं। लेकिन कोमल जायसवाल नगर के पूर्व वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद पर रहते हुए वार्ड की जनहित समस्याओं को लेकर मुखर होकर सामने आए हैं और समस्या का निराकरण किया है।

हमर कोमल भैया ही अध्यक्ष बनहि
लोगों के बीच जनसमर्थन के लिए घर घर पहुंच रहे कोमल जायसवाल को लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। महिलाओं का कहना है कि हमर कोमल भैया ही अध्यक्ष बनही, उनका कहना है कोमल भैया सभी के सुख दुख के समय लोगों के घर पहुंचकर शामिल होते हैं। उन्होंने पार्षद रहते वार्ड में अनेकों विकास कार्य किये हैं। यदि वे नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन होते है तो निश्चित तौर पर कटघोरा नगर का विकास होगा।
कटघोरा नगरीय निकाय में तीसरे मोर्चे पर अध्यक्ष पद के निर्दलीय कोमल जायसवाल का कहना है कि यदि जनता इस बार मुझे आशीर्वाद देते हुए मौका देती है तो निश्चित ही केवल कटघोरा नगर के विकास के लिए कार्य करूँगा। शहर की मूलभूत समस्याओं को दूर करूँगा और अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा कराने का वादा करता हूँ। बीते 10 वर्षों में बीजेपी व कांग्रेस के शासनकाल का कार्य कटघोरा की जनता ने देखा है। और इस बार जनता का तीसरे विकल्प की ओर रुझान देखने को मिल रहा है।

