Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : भोरिया – भारिया जाति प्रमाण पत्र को अमान्य करने की मांग.. कटघोरा SDM को दिया गया आवेदन.

कोरबा/कटघोरा 3 फरवरी 2025 : छुरीकला पंचायत चुनाव की नामांकन प्रतिक्रिया शुरू होते ही भोरिया भारिया जाति मामले को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ग्राम छुरीखुर्द के देवनाथ हंस ने सरपंच चुनाव में नामांकन के दौरान दिए जा रहे जाति प्रमाणपत्र को अमान्य करने के लिए एसडीएम कटघोरा को 29 जनवरी को आवेदन दिया है।

जनपद पंचायत कटघोरा के अतंर्गत ग्राम छुरीखुर्द में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया में भोरिया जाति के नामांकन पत्र को निरस्त करते हुए उन्हें चुनाव से पृथक किए जाने की मांग उठने लगी है। आवेदक देवनाथ हंस ने बताया कि जिले में निवासरत भोरिया जाति के लोगों को भारिया अजजा का जारी किए गए सभी प्रमाण पत्र को आठ मई 2003 को प्रभाव से निरस्त किया गया था, उसके बावजूद सरपंच चुनाव लडने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा सांठ गांठ कर गलत तरह से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर भोरिया-भारिया जाति को अजा के प्रमाण पत्र

बनाते हुए आदिवासी बता सरपंच चुनाव लडने के लिए नामांकन भर कर राज्य शासन की आदेश का अवहेलना किया जा रहा है। इसका विरोध करते हुए देवनाथ हंस ने सरपंच पद के लिए भोरिया भारिया जाति के प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर भरे गए नामांकन को अमान्य किये जाने की मांग एसडीएम कटघोरा को पत्र लिख कर किया है।