ktg news : श्रीमती सुषमा रवि रजक कटघोरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से 31जनवरी को शक्ति प्रदर्शन के साथ जिला पंचायत सदस्य पद का करेंगी नामांकन दाखिल.. विधायक मरकाम होंगे शामिल.

कोरबा/कटघोरा 23 जनवरी 2025 : कटघोरा क्षेत्र क्रमांक 5 में सुषमा रवि रजक की दावेदारी कई मजबूत कारणों से चर्चा में है। उनके परिवार का इस क्षेत्र में जनता के साथ गहरा जुड़ाव और लंबे समय से की जा रही सेवाओं ने उनकी उम्मीदवारी को और प्रबल बना दिया है। रवि रजक, जो उनके पति हैं, ने क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में साथ देकर एक मजबूत जनाधार तैयार किया है। साथ ही, रवि रजक की मां रोहणी रजक का जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा करना परिवार की जनसेवा की परंपरा को और मजबूत करता है। सुषमा रवि रजक की जीत की संभावनाओं को जनता का यह विश्वास और समर्थन और भी मजबूत बना रहा है। यह उनकी व्यक्तिगत मेहनत और परिवार की प्रतिष्ठा दोनों का सम्मिलित परिणाम होगा।

31 जनवरी को शक्ति प्रदर्शन के साथ करने नामांकन दाखिल
जिला पंचायत क्रमांक 5 के लिए श्रीमती सुधमा रवि रजक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है। श्रीमती सुधमा रवि रजक गोंगपा समर्थित प्रत्याशी होने के साथ साथ उनकी क्षेत्र में अलग पहचान है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर गोगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, कुलदीप मरकाम, राय सिंह मरकाम, मनोहर श्रोते तथा बड़ी संख्या के महिलाएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी श्रीमती सुषमा रवि रजक को क्षेत्र के पंचायतो कि महिलाओ को सशक्त बनाने के साथ ही ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों को मुलभुत सुविधाओ के साथ ही राशन कार्ड, पेंशन, आवास, शौचालय, नाली निर्माण सहित अन्य सुविधाए दिलाने का आश्वासन दे रही है जिससे ग्रामीण भी सुषमा रवि रजक का भरपूर समर्थन कर रहे है|

