ktg news : नगरीय निकाय कटघोरा के अध्यक्ष व पार्षदों का मंथन हुआ प्रारम्भ.. पर्यवेक्षक मोहितराम केरकेट्टा को अध्यक्ष के 5 व पार्षद के 15 वार्डों में केवल 14 आवेदन हुए प्राप्त.
कोरबा/कटघोरा 11 जनवरी 2024 : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है कटघोरा नगरीय निकाय के लिए पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पर्यवेक्षक चुना है। उन्होंने आज कटघोरा में ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज कटघोरा कांग्रेस कार्यालय पर बैठक रखी गई। इस बैठक में पर्यवेशक मोहितराम केरकेट्टा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रतन मित्तल, कोरबा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोरे लाल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने के साथ-साथ कांग्रेस की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने का काम करने व कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए लिए विचार मंथन किया गया। बैठक मे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दे की कटघोरा नगर पालिका परिषद मे अध्यक्ष की दावेदारी के लिए संगठन के पास 5 नाम सामने आये हैं वहीं वार्ड के लिए 15 में से 14 वार्डों से आवेदन आये हैं। जिसमे किसी एक नाम पर सर्वसहमति से प्रत्याशी क़ा भार सौपा जायेगा, वही पर्यवेक्षक नियुक्त हुए मोहित राम केरकेट्टा व प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की योग्य प्रत्याशी का चयन करने के साथ अध्यक्ष सहित पार्षद पद के प्रत्याशी को जिताने का दायित्व भी संगठन क़ा रहेगा, वहीं कहा की पार्टी सर्व सहमति से काम करेगी, टिकट नहीं मिलने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओ द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने जैसी कोई बात सामने नहीं आएगी।

कोरबा जिले के कटघोरा नगरपालिका परिषद के आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पर्यवेक्षक नियुक्त कर पार्टी ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। केरकेट्टा की अगुवाई में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से गहन चर्चा की गई और चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों से भी मुलाकात की गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में उतरने की योजना बना रही है। मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य कटघोरा नगरपालिका में कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष पद के साथ अधिक से अधिक पार्षद सीटें जीतना उनकी प्राथमिकता है। कांग्रेस की यह सक्रियता और तैयारी यह दिखाती है कि पार्टी इस चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

