Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने अनेक समस्याओं व उनके समाधान को लेकर कटघोरा BEO को सौपा ज्ञापन.

कोरबा/कटघोरा 2 जनवरी 2024 : 31 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई कटघोरा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम को शिक्षक हित मे शिक्षकों के विविध समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षकों के सर्विस बुक सत्यापन,GPF पास बुक संधारण एवं उनका सत्यापन ,अर्जित अवकाश आदि विषयों पर चर्चा की गई।

अशोक कश्यप जिला  उपाध्यक्ष, विनय राय ब्लाक अध्यक्ष, एवं लक्ष्मीशरण कोशले ब्लाक सचिव कटघोरा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया कि परामर्श दात्री समिति की बैठक  विगत कई महीनों से नही हुई है उक्त बैठक कराने का सुझाव/आग्रह किया जिस पर BEO कटघोरा द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न कराई जायेगी।

ज्ञापन कार्यक्रम में छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई कोरबा से श्री अशोक कश्यप जिला उपाध्यक्ष कोरबा, विनय राय ब्लाक अध्यक्ष कटघोरा,विनय झा ब्लाक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा, लक्ष्मी शरण कोशले ब्लाक सचिव कटघोरा,संजय चंद्रा ब्लाक उपाध्यक्ष कटघोरा, राघवेंद्र राठौर प्रवक्ता कटघोरा  आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।