Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा : बांगो पंचायत मे मनरेगा जांच ठंडे बस्ते मे.. रोजगार सहायक के हौसले बुलंद.. सोशल ऑडिट की पुनः जांच रिपोर्ट अब तक नहीं पहुंची सक्षम अधिकारी के पास.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 31 दिसम्बर 2024 : बांगो ग्राम पंचायत मे मनरेगा मे जमकर लापरवाही बरती जा रही है। शिकायत की गई, जांच हुई, जांच पर कई अनियमितता पाई गई लेकिन कार्यवाही अब तक शून्य, संकेत हैं की ऐसे मामले मे पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के अधिकारीयों का संरक्षण लाजमी है। दरअसल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए लागू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है।

इसी परिपेक्ष्य मे पोड़ी विकास खंड के प्रत्येक ग्रामो मे सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा हैं। जहाँ गांव मे मनरेगा के तहत हुए कार्यो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा वही सभा कर उक्त कार्यो पर कमियों कों ग्रामीणों व पंचो कों बताया जा रहा है। लेकिन इसके विपरीत ग्राम पंचायत बांगो मे रोजगार सहायक के द्वारा बड़ा खेल किया जा रहा है। सोशल ऑडिटरों को रिश्वत देकर अपनी घपलेबाजी छिपाने कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। वही बांगो मे सोशल ऑडिट कर दिया गया, लेकिन सारे कार्य संदेहास्पद रहे, जिसको लेकर पंचो ने दोबारा सोशल आडिट करने की मांग की। जहाँ पुनः जिले के अधिकारीयों ने जांच की। जांच में कई सारी अनियमितता व फर्जी वाडा सामने आया।

रोजगार सहायक मोहन दास कों अधिकारीयों ने जमकर फटकार लगाई, कई फर्जी कार्य निकलने के बावजूद रोजगार सहायक के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे साफ जाहिर होता है की इस फर्जी वाड़े मे निचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं क्युकी मामले की शिकायत के बावजूद ना ही सही से जांच की जा रही और ना ही कार्यवाही हो रही है इसलिए भृष्ट रोजगार सहायक के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।