ktg news : हाथी ने फिर बनाया ग्रामीण के घर को अपना निशाना.. घर तोड़कर रखे धान को किया बर्बाद.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 26 दिसम्बर 2024 : कटघोरा वनमण्डल में बाघ की दस्तक के बाद हांथीयों कि निगरानी में वनविभाग का ध्यान नही है। बतादें ऐतमानगर रेंज मे बीती रात एक नर हांथी ने सलिहा भाठा के पंटोरवा पारा निवासी छतरपाल पच्ची पिता अमर सिंह के घर को तबाह कर दिया, वही घर पर रखे 10 कट्टी विष्णु भोग धान कों भी बर्बाद कर दिया, बीती रात से ही एक नर हाथी क्षेत्र मे विचरण क़र रहा है।

घटना के समय बच्चो के साथ परिजन घर पर ही मौजूद थे लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई । वही वन विभाग भी हाथियों की निगरानी करने के अलावा खदेड़ पाने मे नाकाम साबित हो रहा है।, छतरपाल ने बताया की उसने विष्णु भोग धान की पैदावार की थी और मिसाईं कर अपने घर मे रखा हुआ था रात मे सभी सो रहे थे तभी घर कों तोड़ने की आवाज सुनाई पड़ी भयभीत होकर सभी नीद से उठकर कुछ दूर चले गए उसी वक़्त हाथी ने घर के अंदर रखे 10 कट्टी धान कों बर्बाद कर दिया।

