Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : बस स्टेण्ड को एक महीने के लिए मेला ग्राउण्ड किया गया शिफ्ट.. होगा सीसी सड़क का नवनिर्माण.. चौराहे पर बढ़ा ट्रैफिक दबाव.

कोरबा/कटघोरा 23 दिसम्बर 2024 :  कई प्रकार की मुसीबतों को ध्यान में रखते नगर पालिका परिषद कटघोरा के द्वारा न्यू बस स्टेण्ड में आवश्यक रूप से सुधार कार्य कराये जायेंगे। संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि निर्माण कार्य को लेकर अगले एक महीने के लिए बस स्टेण्ड का संचालन कटघोरा के मेला ग्राउण्ड से किया जायेगा।

सोमवार 23 दिसंबर से इस व्यवस्था को प्रभावशील किया  गया।  इस स्थिति से किसी भी दिशा की यात्री बसों का आना-जाना मेला ग्राउण्ड मैदान से ही होगा। यहां उपस्थिति होने के बाद वे अपने गंतव्य को जायेगी। नगर पालिका परिषद ने इस बारे में सूचनाएं प्रसारित कर दी थी। बस संचालकों को इस हिसाब से व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है। कटघोरा के मौजूदा बस स्टेण्ड में सीसी रोड काफ हद तक खराब है। प्रतिक्षालय में भी कई प्रकार की दिक्कतें है। बारिश के मौसम में कई स्थितियां ऐसी आई जबकि ट्रांसपोटर्स के साथ-साथ आम यात्री परेशान हुए। अलग-अलग माध्यम से इन बातों को प्रशासन से संज्ञान में लाया गया। इसलिए अब बस स्टेण्ड को व्यवस्थित करना जरूरी हो गया है।

बताया गया कि 26 जनवरी से लगने वाले कटघोरा के मीना बाजार कृषि मेला से पहले बस स्टेण्ड के काम को ठीक करा लिया जायेगा। ताकि अस्थाई व्यवस्था को पुरानी जगह बहाल किया जा सके। बतादें की लगभग 48 लाख की राशि से बस स्टैंड के भीतर की सीसी सड़क का निर्माण Subh जाना है। जिसके लिए सोमवार सुबह से ही बस स्टैंड के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

बस संचालक चौराहे पर रोक रहे बस, बढ़ा ट्रैफिक दबाव.

सोमवार से न्यू बस स्टैंड को मेला ग्राइंड शिफ्ट करने के बाद बस संचालक अपनी बसों को चौराहे पर ही रोक दी रहे हैं जिसकी वजह से चौराहे पर ट्रैफिक दबाव काफ हद तक बढ़ गया है। जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना को लेकर सम्भावनाये जताई जा रही है। बस एजेंट व बस संचालक बसों को मेला ग्राउंड न जाने को बसों को चौराहे पर ही खड़ा करा दे रहे हैं साथ कुछ बसे रैन बसेरा में खड़ी हो रही है। बस स्टैंड के ठेला खुमचियाँ वालों ने भी अब चौराहे की ओर अपना रुख कर रहे हैं जिससे स्वाभाविक तौर पर चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है।

शासन के नियमों का होगा उल्लंघन तो होगी कार्यवाही.

इस विषय पर जब कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह अवगत कराया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि शासन के निर्देश पर कटघोरा बस स्टैंड को एक माह के लिए मेला ग्राउंड शिफ्ट किया गया है यदि बस संचालक व एजेंट बसों को चौराहे पर रोकने का प्रयास करते है तो शासन के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रोहित सिंह – एसडीएम, कटघोरा