Ktg news : युवती का फेसबुक व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटी पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा.. आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. आईटी एक्ट के तहत किया गया जेल दाखिल.
कोरबा/कटघोरा 13 दिसम्बर 2024 : कटघोरा थाना में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को पीड़ित प्रार्थिया ने लिखित शिकायत दर्ज कराई की कोई व्यक्ति उसके फ़ोटो के साथ फेसबुक व इंस्टाग्राम में अश्लील कमेंट्स लिखकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। प्रार्थीया पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह भी हो गया है और व्यक्ति घरवालों को भी फोटी भेज रहा है जिसकी वजह से उसे शर्मिन्दीगी का सामना करना पड़ रहा है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल संज्ञान लिया तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर मामले की तहकीकात प्रारम्भ की। क्योंकि यह मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ था इसलिए सायबर सेल की मदद ली गई। फेसबुक आईडी के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी सत्यम कुमार भारिया पिता राधेलाल भारिया उम्र 28 वर्ष निवासी दर्राभाँटा जोकि प्रार्थिया से प्रेम करता था चूंकि प्रार्थिया का विवाह हो जाने के बाद युवक सत्यम ने प्रार्थिया को बदनाम करने के लिए फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता की फोटो के साथ अश्लील कमेंट्स कर घरवालों को भी पोस्ट करता था।
शिकायत के बाद से आरोपी सत्यम कुमार भारिया फरार चल रहा था । सायबर सेल की मदद से पुलिस को जानकारी होने आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी युवक सत्यम दर्री क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने तत्काल दर्री से आरोपी सत्यम कुमार भारिया को गिरफ्तार किया। कटघोरा पुलिस ने आरोपी सत्यम कुमार भारिया पर आईटी एक्ट की धारा 67,67 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

