Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा :  जिले में अवैध कबाड़ पर जीएसटी की कार्यवाही.. मुकेश साहू के अवैध कबाड़ के धंधे पर देना होगा 1 करोड़ से अधिक का कर, जुर्माना और ब्याज

कोरबा 11 नवम्बर 2024 : जिला कोरबा में अवैध कबाड़ चोरी पे लगतार नकेल लगाने के क्रम में 9 नवंबर को मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। मुकेश साहू फर्जी जीएसटी बिल बनाकर अवैध कबाड़ का काम करता है। प्रारंभिक जांच से ये ज्ञात हुआ है कि मुकेश साहू के अवैध कबाड़ के धंधे पर सीजीएसटी अधिनियम 2017 के मुताबिक रुपये 1 करोड़ से अधिक कर देयता थोपी गई है जिसके अलावा उसको जुर्माना तथा ब्याज की भी भरपाई करनी होगी।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में कबाड़ व्यवसाय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मुकेश के ऊपर जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है।

पहले भी कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर पड़ चुका है छापा

बतादें की इससे पहले भी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की टीम छापा मार चुकी है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य जो कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, जिले में कबाड़ व्यवसाय को लेकर सख्त हैं। सूत्र बताते हैं कि कबाड़ व्यवसाय शहर में पूरी तरह से बंद है। जिले के थाना चौकी प्रभारी को भी विशेष निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में अगर कबाड़ से जुड़े कोई व्यापार चल रहा है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।